साबरमती एक्सप्रेस से यात्री का बैग चोरी

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरपुर के कमतौल निवासी अध्रत आर्य पुत्र दिनेश सिंह ने जीआरपी ललितपुर पुलिस को शिकायत दर्ज करायी है। अध्रत ने जीआरपी पुलिस को बताया कि बीती 4 सितम्बर को वह ट्रेन नं. 19166 साबरमती एक्सप्रेस के कोच नं. बी-4 की सीट नं. 27 पर मुजफ्फरपुर से उज्जैन की यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान उसकी नींद लग गयी, जब उसकी नींद खुली तो देखा कि उसका बैग जो कि नीले रंग का था और उसमें एक चार्जर, 8 हजार रुपये नकद, आईसीआईसीआई के दो क्रेडिट कार्ड, एसबीआई के दो क्रेडिट कार्ड, दिल्ली यूनिवर्सिटी की आई.डी., सूरत यूनिवर्सिटी की आई.डी. एक डिपार्मेंट पोस्ट की आई.डी., आधार कार्ड, पैनकार्ड इत्यादि सामान रखा हुआ था, जो कि ललितपुर स्टेशन आने के पहले समय करीब 7 बजे किसी अज्ञात बदमाश ने चोरी कर लिया। जीआरपी पुलिस ने अध्रत आर्य की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।