ललितपुर: नगर पालिका उपचुनाव: सुबह 9 बजे तक 4.6 प्रतिशत मतदान

ललितपुर। नगर पालिका परिषद ललितपुर के उपचुनाव में सोमवार को मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ हुई। नगर क्षेत्र के 49 मतदान केंद्रों के 136 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी तथा दो निर्दलीय प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मतदाता करेंगे।
सुबह के पहले दो घंटे में मतदान की रफ्तार धीमी रही। निर्वाचन विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक कुल 4.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सेक्टरवार विवरण के अनुसार —
सेक्टर-1 में महिला 8.18%, पुरुष 10.30%, कुल 9.27%
सेक्टर-2 में महिला 6.4%, पुरुष 7.6%, कुल 4.72%
सेक्टर-3 में महिला 4.79%, पुरुष 7.6%, कुल 6.19%
सेक्टर-4 में महिला 4.3%, पुरुष 2.15%, कुल 3.22%
सेक्टर-5 में महिला 3.99%, पुरुष 7.01%, कुल 5.56%
सेक्टर-6 में महिला 2.28%, पुरुष 2.64%, कुल 2.46%
सेक्टर-7 में महिला 2%, पुरुष 4%, कुल 3%
सेक्टर-8 में महिला 3.78%, पुरुष 6.37%, कुल 5.15%
सेक्टर-9 में महिला 1%, पुरुष 3%, कुल 2%
सेक्टर-10 में महिला 4%, पुरुष 6%, कुल 5%
सुबह के समय मतदाताओं में उत्साह कुछ कम दिखाई दिया, हालांकि प्रशासन को उम्मीद है कि दिन चढ़ने के साथ मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सभी मतदान केंद्रों पर सतर्कता बनाए हुए हैं।