दीपावली पर पुलिस का अनोखा तोहफा, 134 लोगों को मिले खोए मोबाइल, 24.50 लाख के फोन लौटे मालिकों को

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मुहम्मद मुश्ताक ने दीपावली के अवसर पर जिलेवासियों को बड़ी सौगात दी। जनपद पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से विभिन्न स्थानों पर गुम हुए 134 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए। इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 24 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एसपी मुहम्मद मुश्ताक ने स्वयं अपने हाथों से लोगों को उनके मोबाइल फोन सुपुर्द किए। अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर नागरिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
एसपी मुहम्मद मुश्ताक ने कहा कि पुलिस का प्रयास है कि आमजन की समस्याओं का समाधान त्वरित व पारदर्शी तरीके से किया जाए। उन्होंने जनता से अपील की कि मोबाइल गुम होने या चोरी होने पर तुरंत सूचना देकर एफआईआर दर्ज कराएं, जिससे मोबाइल बरामदगी में तेजी लाई जा सके।