उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
युवक ने कुएं में कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

तालबेहट। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कड़ेसरा कला में गुरुवार सुबह एक युवक ने अपने खेत पर बने सिंचाई कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जयराम पुत्र तिजु अहिरवार उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी कड़ेसरा कला के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक ने अत्यधिक शराब पी रखी थी। बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 10 बजे उसने अपने खेत स्थित कुएं में छलांग लगा दी। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया जा रहा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।