
ललितपुर में ट्रेन की चपेट में आने से किताब व्यापारी की मौत हो गई , घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , परिजनों ने बताया कि व्यापारी बेटी को लिवाने स्टेशन गया हुआ था ,जब वह रेल पटरी पार करा था ,तभी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया ।
कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला गांधीनगर निवासी 48 वर्षीय अमित गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता शुक्रवार की रात साढ़े बजे के दरम्यान भोपाल से ट्रेन से आ रही बेटी को लिवाने रेलवे स्टेशन गया हुआ था ,जब अमित प्लेटफार्म नम्बर से तीन पर जाने के लिए रेल पटरी पार कर रहा था ,तभी झांसी से भोपाल की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया ,जिसके व्हलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई , घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी कर्मी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी ।
मृतक के परिजनों ने बताया कि अमित गुप्ता चार भाइयों में दूसरे नम्बर का था और उसकी दो पुत्री व एक पुत्र है ,वह बुक सैलर है ,उसकी घंटाघर के पास नवीन बुक डिपो नामक की दुकान है ।
बड़े भाई ने बताया कि अमित भोपाल से आ रही बेटी को लेने रेलवे स्टेशन गए था , इधर अमित गुप्ता की स्टेशन पर मौत हो गई ,वहीं पुत्री ट्रेन से उतरकर घर पहुंच गई , घर पहुंचे पर कुछ देर बाद उन्हें दुर्घटना का पता चला ।