राजघाट-जखौरा मार्ग पर सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी तैरकर बचा

ललितपुर। राजघाट-जखौरा मार्ग पर रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई, जबकि उसका साथी तैरकर बाहर निकलने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदेरी निवासी 30 वर्षीय धर्मेंद्र रैकवार अपने मित्र 25 वर्षीय नरेंद्र अहिरवार के साथ मोटरसाइकिल से ललितपुर लौट रहा था। रात करीब 9 बजे जब दोनों ग्राम मैलार के पास पहुंचे, तभी धर्मेंद्र बाइक चलाते समय फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया से टकरा गई और दोनों युवक लगभग 15 फुट गहरी नहर में जा गिरे।
हादसे में नरेंद्र किसी तरह तैरकर बाहर आ गया, जबकि धर्मेंद्र नहर के तेज बहाव में डूब गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से धर्मेंद्र को नहर से बाहर निकाला और उसे जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नरेंद्र ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र तीन भाइयों और दो बहनों में दूसरे नंबर का था। वह खेती-किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी एक छोटी बेटी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।