उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
किशोर को चोर समझकर ग्रामीणों ने बनाया बंधक, जमकर की पिटाई , जिसका वीडियो वायरल

ललितपुर। तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के खांदी गांव के मजरा करीला में एक किशोर को चोर समझकर ग्रामीणों ने बंधक बनाकर बेरहमी से पीट दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने किशोर को खम्मे से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की और फिर पूरे गांव में घुमाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और किशोर को कोतवाली लाकर पूछताछ शुरू की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और वायरल वीडियो की सत्यता की भी पड़ताल की जा रही है।



