खेत में ककड़ी तोड़ते समय सांप के डसने से किशोरी की मौत

ललितपुर। थाना बार क्षेत्र के ग्राम बड़ौदा डांग में शुक्रवार शाम खेत में ककड़ी तोड़ रही 14 वर्षीय किशोरी की सांप के डसने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बड़ौदा डांग निवासी कचन पुत्री फेरन कुशवाहा (14) शुक्रवार शाम अपनी चचेरी बहन के साथ खेत में ककड़ी तोड़ रही थी। इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने उसके पैर में डस लिया। किशोरी की हालत बिगड़ने पर चचेरी बहन ने शोर मचाया और परिजनों को सूचना दी।
परिजन आनन-फानन में कचन को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता फेरन कुशवाहा ने बताया कि कचन एक भाई में इकलौती बहन थी और वह कक्षा 8 की छात्रा थी। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।



