ससुरालियों पर प्रताडि़त कर अतिरिक्त दहेज मांगने पर एफआईआर

ललितपुर। शादी के बाद पत्नी के नाम से लोन करा लेने और अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बन्ध में कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला गोविन्दनगर निवासी निशाद पुत्री लियाकत ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर ससुरालियों पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। निशाद ने पुलिस को बताया कि आठ साल पहले उसकी शादी सहारनपुर निवासी हिफजुर रहमान के साथ हुयी थी। शादी में उसके परिजनों ने करीब 6 लाख रुपये खर्च किये थे। शादी के बाद उसे एक पुत्र हुआ, जो कि अब सात वर्ष का है और वह भी दिमागी रोग से पीडि़त है। आरोप है कि शादी के दो वर्ष बाद ही ससुराली उसे परेशान करने लगे और उसके आभूषण बैंक में रखकर 1.80 लाख रुपये का लोन उसके नाम से निकलवा लिया। बताया कि उसके परिजनों ने कई बार ससुरालियों को रुपये भी दिये, बावजूद इसके ससुराली उसे प्रताडि़त कर रहे हैं। महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। सास अनीशा, ससुर इमरान व जेठ महफूज भी प्रताडि़त करते हैं। महिला की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 85, 115 (2) व दहेज अधिनियम की धारा 3/4 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।



