बैंक में जमा रकम की लालच में युवती को भगाने ले जाने का आरोप

ललितपुर। शहर क्षेत्र के एक मोहल्ला में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 23 अक्टूबर को अपराह्न करीब 3.30 बजे उसकी 26 वर्षीय बहन को आरएमवी कांशीराम कालोनी में रहने वाला सागर सोनी पुत्र ब्रजनारायण सोनी बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पीडि़त ने बताया कि उसकी बहन के यूको बैंक खाते में पूरे परिवार के रुपये भी जमा हैं, उन्हीं रुपयों की लालच में सागर सोनी उसकी बहन को भगा ले गया है। इस मामले में सागर का पिता ब्रज नारायण सोनी भी शामिल है। पीडि़त ने आरोप लगाया कि सागर सोनी एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है और वह उसकी बहन से अगले माह शादी करने वाला है। इसलिए पीडि़त ने मामले में कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने सागर सोनी के खिलाफ बीएनएस की धारा 87 व 61 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।



