सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा के नहीं सुधर रहे हालात, मरीजों को हो रही परेशानी

बिरधा (ललितपुर)।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है। अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी के चलते मरीजों और तीमारदारों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार, अस्पताल की बोरिंग पिछले 15 दिनों से खराब है, जिसके कारण पूरे परिसर में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। मरीजों और उनके परिजनों को पीने के पानी के लिए अस्पताल परिसर से बाहर भटकना पड़ रहा है। शौचालय बंद पड़े हैं, जिससे मरीजों के परिजन खुले में जाने को मजबूर हैं। वहीं, अस्पताल परिसर में गंदगी के ढेर और जलभराव आम बात बन गई है। बताया गया है कि पानी की टंकियों की सफाई कई वर्षों से नहीं की गई, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। स्थिति और भी गंभीर तब हो जाती है जब लाइट जाने पर जनरेटर चालू नहीं किया जाता, जिससे रात में इलाज बाधित हो जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही सीएचसी बिरधा की व्यवस्थाओं में सुधार कराया जाए, ताकि मरीजों को राहत मिल सके। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी ललितपुर, अपर जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अचानक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कई कमियां मिलने पर अधिकारियों ने फटकार लगाई और नोटिस भी जारी किए थे। निरीक्षण के बाद कुछ दिन तक व्यवस्था सुधरी रही, लेकिन अब हालात फिर से पुराने जैसे हो गए हैं।



