उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
बार में अवैध दुकानों के निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश, अधिकारियों से की शिकायत

ललितपुर। बार क्षेत्र में अवैध रूप से दुकानों के निर्माण का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह निर्माण बिना किसी अनुमति के किया जा रहा है, जिससे सार्वजनिक मार्ग और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की स्थिति बन गई है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार स्थानीय प्रशासन को मौखिक रूप से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने लिखित शिकायत देकर अवैध निर्माण को रोकने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।



