उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
साँप के काटने से महिला की मौत, परिवार में शोक

ललितपुर। थाना नाराहट के ग्राम गौना में शनिवार को 43 वर्षीय सखी पत्नी धर्मदास प्रजापति की खेत में चारा काटते समय साँप ने काट लिया। गंभीर रूप से घायल महिला को परिजनों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
हालत बिगड़ने पर रविवार को परिजन उसे झाड़फूक के लिए ले गए और फिर अस्पताल में पुनः इलाज कराया। लेकिन रविवार सुबह लगभग 4 बजे महिला ने घर पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के दो पुत्र और एक पुत्री हैं। घटना ने पूरे परिवार में मातम छा गया है।



