उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
जमीन के विवाद में बेटे ने पिता की पीट-पीटकर की हत्या

ललितपुर। जमीन को लेकर हुए विवाद में पुत्र ने अपने ही पिता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिरनाम (70) पुत्र रघुवर यादव निवासी चक महरौनी सदर कोतवाली का अपने बेटे से जमीन बेचने को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को कहासुनी के दौरान गुस्से में आए पुत्र ने लाठी-डंडों से पिता की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर चोट लगने से सिरनाम की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



