उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

ललितपुर में सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश, मौसम में दर्ज हुई गिरावट 

 

ललितपुर। जनपद ललितपुर में गुरुवार की सुबह से झमाझम बारिश का दौर जारी है। सुबह लगभग 6 बजे के आसपास शुरू हुई हल्की फुहारें कुछ ही देर में तेज बारिश में बदल गईं। लगातार हो रही वर्षा से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम के इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिसके चलते सर्दी बढ़ने लगी गई है। बारिश के चलते मुख्य बाजारों में चहल-पहल कुछ कम नजर आई, वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वालों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसानों का कहना है कि यह बारिश रबी की बुआई के लिए वरदान साबित होगी। ग्रामीण इलाकों में खेतों में पानी भर जाने से सिंचाई की समस्या से भी कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे तक रुक-रुककर वर्षा होने की संभावना बनी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *