ट्रांसफॉर्मर बार-बार खराब होने से बिजली संकट से जूझ रहा पोखरिया

प्रखंड के पोखरिया ग्राम के एक मोहल्ले के लोग इन दिनों गंभीर बिजली समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने इस लगातार बनी समस्या के स्थायी समाधान की मांग करते हुए स्थानीय विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से ग्राम स्थित सरकारी विद्यालय के पास एक अतिरिक्त बिजली ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की। महफूज अंसारी, लियाकत अंसारी, आरीफ अंसारी, सजादुद्दीन अंसारी, रहमत अंसारी, रईस अंसारी, अब्दुल सत्तार अंसारी, अब्दुल रज्जाक, अब्दुल्ला अंसारी, जमाल अंसारी एवं अल्ताफ अंसारी सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें लंबे समय से बिजली की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में जिस ट्रांसफार्मर से विद्यालय क्षेत्र के घरों में बिजली आपूर्ति हो रही है, उस पर क्षमता से अधिक उपभोक्ताओं का भार है। ग्रामीणों के अनुसार, इस ट्रांसफॉर्मर से करीब 100 से अधिक घरों में बिजली आपूर्ति की जा रही है, जिसके कारण यह बार-बार खराब हो जाता है। कभी फ्यूज कट जाता है तो कभी तार जल जाते हैं, जिससे लोगों को घंटों तक अंधेरे में रहना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि विद्यालय के पास एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगा दिया जाए तो न केवल लगभग 40 घरों को समुचित बिजली मिल सकेगी, बल्कि मौजूदा ट्रांसफार्मर पर से भी लोड कम हो जाएगा, जिससे शेष उपभोक्ताओं को भी स्थायी रूप से बिजली का लाभ मिल पाएगा।



