ललितपुर में पूजा करने से रोकने को लेकर दो पक्षो में हुआ विवाद , घटना वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल , एक पक्ष बोला पूजा करने से रोका,की गई मारपीट

ललितपुर जिले के ग्राम पूरा पचौनी में दो दिन पहले हुए दो पक्षो में विवाद के मामले का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है ,इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । वहीं अहिरवार समाज के लोगो ने दूसरे पक्ष पर पूजा करने से रोकने व मारपीट करने का आरोप लगाया है ।
थाना बार अंतर्गत ग्राम पूरा पचौनी में 1 नवम्बर शनिवार की रात दो पक्षो में विवाद हो गया ,जिसमें दोनों पक्षो ने एक दूसरे के साथ जमकर गाली गलौच हुई ,इस घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है ,
जानकारी करने पर पता चला है कि पुरा पाचौनी निवासी तिजू अर्जुन ने बताया कि का गांव में उनका पुराना मकान है वहां पर एक चबूतरा बना हुआ है ,वह परिजनों के साथ पूजा अर्चना के लिए गया हुआ था , तभी वहां रहने वाले दूसरे पक्ष के लोगो ने पूजा करने से मना किया और जब इसका उंन्होने विरोध किया तो उन लोगो के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की गई ।
थानाध्यक्ष बार अजमेर सिंह ने बताया कि पूरा पचौनी मामले की जांच कराई जा रही है । ,जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी ।



