ललितपुर के झूमरनाथ धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़

देवउठनी एकादशी पर विशाल मेले का आयोजन, लोग रहे मौजूद देवउठनी एकादशी के अवसर पर बार ब्लॉक मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर ग्राम रजपुरा स्थित प्रसिद्ध झूमरनाथ धाम में विशाल मेले का आयोजन किया गया। इस सिद्ध क्षेत्र की प्राकृतिक गुफा में भगवान भोलेनाथ का वास है, जहां उनके विशाल पिंडी रूप में दर्शन होते हैं। मेले में दूर-दूर से आए हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

झूमरनाथ धाम भगवान भोलेनाथ के प्राचीन मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। यहां प्रत्येक वर्ष देवउठनी एकादशी पर विशाल मेला लगता है। पुजारी चंद्रशेखर दास जी महाराज के अनुसार, शिवरात्रि से होलिका दहन तक भी यहां मेले का आयोजन होता है, लेकिन कार्तिक मास की एकादशी को धार्मिक मान्यता के अनुसार अत्यंत पवित्र माना जाता है।
मेले के दौरान पूरे दिन भजन कार्यक्रम और भंडारे चलते रहे। भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए भक्तों को लंबी कतारों में लगकर इंतजार करना पड़ा। बड़ी संख्या में कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं ने पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाहनों को मंदिर क्षेत्र के बाहर ही रोका गया, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए पुलिस प्रशासन और झूमरनाथ कमेटी के सदस्यों ने मेले में बिछड़े हुए बच्चों को मंदिर के पास लाकर घोषणा के माध्यम से उनके परिजनों से मिलाने का कार्य भी किया। इस भव्य मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में ग्रामीणों, पुलिस प्रशासन और समीपस्थ गांवों के सभी जनप्रतिनिधियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।



