उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
		
	
	
आमजन से अपील, अज्ञात बच्चा गुमशुदा अवस्था में मिला जानकारी हो तो तत्काल कोतवाली पुलिस से संपर्क करें

ललितपुर। शहर के सूचना केंद्र के पास एक अज्ञात बच्चा गुमशुदा अवस्था में मिला है। राहगीरों ने बच्चे को रोते हुए देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बच्चे को अपने संरक्षण में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि बच्चा अपना नाम और अपने माता-पिता का नाम बताने में असमर्थ है। पुलिस ने बच्चे की पहचान कराने के लिए आसपास के क्षेत्रों में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को इस बच्चे के माता-पिता या परिजनों के बारे में जानकारी हो तो तत्काल कोतवाली ललितपुर से संपर्क करें
, जिससे बच्चे को उसके परिवार से मिलाया जा सके।
				
					


