उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
		
	
	
होमगार्ड द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल पुलिस अधीक्षक से की ग्रामीण ने शिकायत

सौजना (ललितपुर) जनपद ललितपुर के ग्राम सौजना निवासी सुरेश कुमार पुत्र हिम्मत बुनकर ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि तहसील महरौनी में तैनात होमगार्ड बलराम उर्फ बल्लू निवासी किसरदा मेरे पुत्र रवि व मेरे साथ बिना वजह मारपीट करने लगा में और मेरा पुत्र तहसील के पास आधार कार्ड संशोधन कर रहा था कि अचानक आए उक्त होमगार्ड ने कहा कि तू यहां वीडियो बना रहा है जिससे वह है मारपीट करने लगा तो पास में खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर बायरल कर दिया उक्त होमगार्ड काफी दबंग व्यक्ति हैं जो किसी के साथ भी मारपीट करने लगता है अवैध वसूली करने लगता है जिससे ग्रामीण में पुलिस अधीक्षक से डॉक्टरी परीक्षण कराकर युक्त होमगार्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की
				
					


