शहर के विकास को गति प्रदान करूंगी : सोनाली जैन सोनाली जैन ने तुवन मंदिर प्रांगण से ली शपथ

ललितपुर। नगर पालिका परिषद की अठारहवीं अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोनाली जैन को सिद्धक्षेत्र श्री तुवन मंदिर के विशाल प्रांगण में पद व गोपनीयता की शपथ ली। नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष को मंच से शपथ उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार ने दिलायी। उन्होंने अपने संबोधन में शहर के विाकस को चहुंमुखी करने के साथ-साथ तेज गति से करने की प्रतिबद्धता को दोहराया। इस दौरान सिद्धपीठ श्रीचण्डी मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी चन्द्रेश्वरगिरी जी महाराज, सिद्धक्षेत्र श्रीसर्वेश्वरधाम के महन्त जगदगुरू कृष्णगिरी महाराज, महामण्डलेश्वर गिरीश बाबा के अलावा भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनिल यादव, राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, एमएलसी रमा निरंजन, शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, प्रताप नारायण दीक्षित, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश खटीक, पूर्व नपाध्यक्ष सुभाष जायसवाल, राजाराम गोस्वामी, प्रदीप चौबे, हरीराम निरंजन, राजकुमार जैन चूना, गंधर्व सिंह लोधी, रमेश कुमार सिंह, बब्बू राजा, मनोज खटीक, अनुराग जैन शैलू, चन्द्रशेखर पंथ, कोस्तुभ चौबे, गोविन्द नारायण रावत एड., मेडीकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा.मयंक कुमार शुक्ला, मुन्नालाल जैन, डा.विशाल जैन, विवेक जैन, मज्जू सोनी, केदारनाथ तिवारी, अजय पटैरिया, हृदेश हुण्डैत, गोलू शर्मा, अजय जैन साइकिल, आशीष हुण्डैत, रामकोटि तांत्रिक, राहुल मोदी, रविकान्त तिवारी, सन्मति सराफ, संजीव जैन ममता स्पोट्र्स, दीवान हिमांशु लोधी, मोहनलाल रैकवार, महेश श्रीवास्तव भैया, वैभव गुप्ता, मंगू पहलवान, मनीष सड़ैया, पार्थ चौबे, सुबोध गोस्वामी सारस्वत, कमलेश सराफ, बॉबी राजा नाराहट, डा.संजीव कड़ंकी, अंकुर जैन शानू बाबा, वंशीधर श्रीवास, अशोक रावत, सोहनलाल निरंजन, लक्ष्मी रावत, रूचिका बुन्देला, तुर्का प्रधान पूजा, राधिका राखी ताम्रकार, किरन सेन के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे। मंच का सफल संचालन अभिषेक कुमार चौबे ने किया।



