ब्लैकमेल कर बनाए अवैध संबंध, फिर शादी के बाद बच्ची सहित छोड़ा,पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई

ललितपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के नदीपुरा मोहल्ले की एक महिला ने अपने पति और ससुरालीजनों पर मारपीट कर 11 माह की मासूम बच्ची सहित घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता एक हिंदू लड़की ने बताया कि उसकी पहली शादी वर्ष 2017-18 में नदीपुरा निवासी शाहरुख अली से हुई थी शादी के बाद उसका नाम बदल दिया गया। शादी के कुछ समय बाद शाहरुख के बड़े पापा का पुत्र अजहर अली उसके घर आने-जाने लगा। इसी दौरान अजहर ने उसके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उसके साथ अवैध संबंध बना लिए। कुछ समय बाद जब वह गर्भवती हो गई तो उसके पति शाहरुख ने उसे तलाक दे दिया।
महिला के अनुसार, तलाक के बाद उसने अजहर अली से शादी करने की बात कही, लेकिन उसने इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने अजहर अली के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच कर आरोपी को जेल भेज दिया था।
पीड़िता का कहना है कि बाद में अजहर अली ने उसे अपने झांसे में लेकर 14 जुलाई 2025 को इकरारनामा के जरिए शादी कर ली थी और उसकी बच्ची को भी अपना लिया था। लेकिन 31 अक्तूबर की सुबह करीब 10 बजे अजहर अली अपनी मां सितारा बानो, भाई आफताब और अनस अली के साथ घर आया और मुकदमे में हुए खर्चे के नाम पर दो लाख रुपये की मांग करने लगा। विरोध करने पर सभी ने गाली-गलौज कर लात-घूंसों से मारपीट की और उसे मासूम पुत्री खुशी सहित घर से निकाल दिया।
महिला ने बताया कि अब उसके पास रहने-खाने की कोई व्यवस्था नहीं है। उसने पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।



