उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
कड़ी मशक्कत के बाद गोविंद सागर बांध में मिला लापता युवक का शव, सुबह बांध पर मिली थी युवक की एक्टिवा

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के इलाइट चौराहा निवासी स्वास्थ्य विभाग बांदा में तैनात वरिष्ठ लिपिक के पुत्र के लापता होने से बुधवार सुबह सनसनी फैल गई। बताया गया कि 22 वर्षीय अभिनाश शांडिल्य मंगलवार रात रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था। उसकी काली रंग की एक्टिवा (यूपी 94 ए 1131) बुधवार सुबह बांध के मुख्य गेट पर खड़ी मिली थी। वहीं उसकी चप्पल बांध के पानी में तैरती हुई और चश्मा सलूज पर पड़ा मिला था। इससे युवक द्वारा पानी में छलांग लगाने की आशंका जताई जा रही थी वहीं पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, परिजनों में कोहराम मचा है।



