ललितपुर में कार्तिक माह के अंतिम दिन जलाशयों पर उमड़ी महिलाओं की भीड़ ,कार्तिक माह का व्रत रखने वाली महिलाओं ने की पूजा अर्चना

ललितपुर में कार्तिक पूर्णमासी पर एक माह से चल रहे कार्तिक पर्व का बुधवार को विधि विधान के साथ समापन किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं शहर के सुम्मेरा तालाब सहित अन्य जलाशय पर पहुंची। जहां पर महिलाओं ने पूजा अर्चना कर नृत्य किया।
एक माह से चल रहे कार्तिक माह में कार्तिक स्नान करने वाली महिलाएं सुबह उठकर सबसे पहले जलाशयों में स्नान कर भगवान की पूजा अर्चना कर व्रत धारण किए हुए थी। व्रत धारी महिलाएं अपने परिजनों के साथ विभिन्न प्रकार की पकवानों का लेकर तालाब पर पहुंची। जहां पर उन्होंने व्रत खोला। बुधवार को सुबह से सुम्मेरा तालाब सहित अन्य जलाशयों में महिलाओं की भीड़ पूजा अर्चना करने के लिए लगी रही। शरद पूर्णिमा से लेकर कार्तिक माह की पूर्णिमा तक एक माह महिलाओं ने व्रत धारण किया। इस दौरान सुबह से ही महिलाएं जलाशयों पर पहुंची। जहां भगवान से गीतों का गायन कर भगवान राधा कृष्ण की पूजा अर्चना की।
इस मौके पर रुकमणी गिरी ने बताया कि इस माह में राधा कृष्ण की पूजा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। करीब एक माह तक महिलाएं अन्य का सेवन नहीं करती है, केवल फलहार ही करती है। समापन के अवसर पर विभिन्न प्रकार के पकवान बनाये जाते हैं और पकवानों से ही छोटे-छोटे घरों को बनाया जाता है। मायके से भाई आकर घर का दरवाजा खोलते हैं। साथ ही अपनी बहनों को ढेर सारा उपहार भी देते है। समापन के दौरान भारी संख्या में महिलाएं जलाशयों पर पहुंची और भक्तिभाव से पूजा की।
छोटी माता के मंदिर में माथा टेका
शहर की बीचोंबीच सुम्मेरा तालाब पर ग्रामीण अंचल सहित शहर की अनेक महिलाएं पहुंची। जहां उन्होंने तालाब पर पूजा अर्चना की और ढोलक एवं नगाड़ों की थाप पर महिलाओं ने जमकर नृत्य कर समा बांध दिया। यहां सुरक्षा व्यवस्था के चलते महिला पुलिस ड्यूटी करती नजर आई। इस मौके पर महिलाओं ने भगवान राधा कृष्ण की पूजा कर छोटी माता के मंदिर में माथा टेका ।



