अचानक ललितपुर जेल पहुंचे डीआईजी, डीएम व एसपी, ललितपुर जेल में बंद कैदी पर बागपत के स्कूल प्रबंधक से फोन पर रंगदारी मांगने के लगे थे आरोप

ललितपुर जेल में बंद एक कैदी द्वारा बागपत के एक स्कूल प्रबंधक से रंगदारी मांगने के मामले में जांच शुरू हो गई है। गुरुवार को डीआईजी जेल, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने ललितपुर कारागार में छापा मारा। यह मामला बागपत के ढिकौली गांव के हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या के मुकदमे में ललितपुर जेल में बंद ज्ञानेंद्र ढाका से जुड़ा है। आरोप है कि ज्ञानेंद्र ने दो दिन पहले, 4 नवंबर को, भड़ल गांव के सीबीएसएम पब्लिक स्कूल के संचालक कृष्णपाल राणा से फोन पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।
गुरुवार को डीआईजी जेल प्रदीप गुप्ता, जिलाधिकारी सत्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने ललितपुर कारागार में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ज्ञानेंद्र ढाका से पूछताछ की जा रही है। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि किस मोबाइल फोन से बात की गई, जेल के अंदर मोबाइल कैसे पहुंचा और वह मोबाइल फोन अब कहां है।
बागपत जिले के भड़ल गांव के सीबीएसएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कृष्णपाल राणा ने बताया कि मंगलवार रात उनके पास एक फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को ज्ञानेंद्र ढाका बताया और उनसे हर महीने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।



