उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

मड़ावरा वन बीट में मादा तेंदुआ एवं तीन शावकों के मिलने से वन विभाग सतर्क 

 

 

तेंदुआ एवं ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग की टीमें जंगलों में मुस्तैद

 

 

जनपद के जंगलों में जंगली जानवरों का जमावड़ा है जिसमें तेंदुआ से लेकर अन्य जंगली जानवर जंगलों में घूमते देखे जा सकते हैं शुक्रवार को मड़ावरा रेंज की गिरार बीट में एक मादा तेंदुआ और उनके तीन बच्चों के देखे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग मुस्तैद हो उठा और क्षेत्र में सतर्कता बड़ा दो गई है वन विभाग की टीमें लगातार गस्त के रही है और आसपास के लोगों को सावधान की हिदायत दी गई है। साथ ही साथ वन विभाग की टीमें गस्त कर ग्रामीणों को सावधान कर रही है। प्रभागीय निर्देशक सामाजिक बानगी गौतम सिंह ने बताया कि जंगल से लगे सभी गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं मादा तेंदुआ एवं उसके बच्चों की सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

 

इस संबंध में गिरार बीट प्रभारी हजारी लाल वनरक्षक, सेक्शन प्रभारी महेंद्र कुमार वन दरोगा, वनरक्षक तनुज तिवारी तथा अन्य वन कर्मचारियों की टीम लगातार मौके पर गश्त कर रही है।

वन विभाग द्वारा जंगल से लगे सभी गांवों में अलर्ट किया गया है और निवासियों से अपील की गई है कि: कोई भी व्यक्ति इस समय जंगल के अंदर न जाए। जंगल से सटे अपने खेतों में काम करते समय लोग समूह बनाकर रहें। ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया गया है कि वे डुग्गी (शंख) बजवाकर लोगों को सचेत करें और जंगली जानवरों को दूर रखने का प्रयास करें। वन अमले ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई इलाके में लोगों की सुरक्षा और तेंदुए के परिवार की सुरक्षा, दोनों को ध्यान में रखकर की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से घबराने की बजाय सतर्कता बरतने की अपील की है।

 

 

 

इनका कहना

मादा तेंदुआ एवं उसके तीन बच्चों के अलावा ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग की टीमें लगाई गई है जो लगातार जंगल में गस्त कर रही है। ग्रामीण को घबराने की बजाय सतर्कता बरतनी चाहिए।

 

गौतम सिंह डीएफओ ललितपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *