नाराहट पशु अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से पशुपालक परेशान

ललितपुर। कस्बा नाराहट स्थित पशु चिकित्सालय में डॉक्टरों की लापरवाही से पशुपालक भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। शनिवार सुबह अस्पताल में सुबह 10:30 बजे तक कोई भी डॉक्टर उपस्थित नहीं था, जबकि अस्पताल का निर्धारित समय सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक का है।
सुबह से अपने बीमार जानवरों के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टर अक्सर समय पर नहीं आते हैं। कई बार तो पूरा दिन बीत जाता है, लेकिन कोई चिकित्सक अस्पताल नहीं पहुंचता। ग्रामीणों ने बताया कि न केवल डॉक्टरों की अनुपस्थिति समस्या बनी हुई है, बल्कि अस्पताल में दवाइयों का भी अभाव है। ज़रूरी पशु दवाएं उपलब्ध न होने के कारण उन्हें बाज़ार से महंगे दामों पर दवाएं खरीदनी पड़ती हैं।
पशुपालकों का कहना है कि सरकारी पशु अस्पताल से उन्हें काफी उम्मीदें थीं, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही और दवा संकट के चलते अब उन्हें निजी चिकित्सकों के पास जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से नाराहट पशु अस्पताल की व्यवस्था सुधारने तथा डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की मांग की है।



