एस.डी.एस. इंग्लिश मीडियम स्कूल में रोबोटिक साइंस एग्ज़िबिशन एवं फेट का आयोजन

ललितपुर। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय एस.डी.एस. इंग्लिश मीडियम स्कूल में शनिवार को रोबोटिक साइंस एग्ज़िबिशन एवं फेट का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ झाँसी धर्म प्रांत के विकार जनरल फादर डॉ. रोनाल्ड टेलिस एवं विद्यालय के प्राचार्य फादर रोनाल्ड डिसूज़ा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में अपनी रचनात्मकता और नवाचार का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न रोबोटिक्स मॉडल, कंप्यूटर इनोवेशन और आधुनिक वैज्ञानिक प्रयोगों की आकर्षक झाँकियाँ प्रस्तुत कीं। प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडलों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथियों ने बच्चों के उत्साह, परिश्रम और सृजनात्मक सोच की सराहना करते हुए उन्हें विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं अतिथियों की भारी भीड़ रही। जिले के अन्य विद्यालयों से आए शिक्षक व विद्यार्थी भी प्रदर्शनी का हिस्सा बने। पूरे विद्यालय परिसर में उत्साह, ज्ञान और आनंद का वातावरण व्याप्त रहा।



