मिलावटखोर ने किया पत्रकार पर हमला साहू दूध डेयरी के संचालक के खिलाफ आक्रोशित पत्रकार पुलिस ने कराया मेडीकल, दुकान से हटाया गया अतिक्रमण

ललितपुर। जिले में खाद्य पदार्थों में लगातार हो रही मिलावट के खिलाफ प्रशासन काफी सख्त बना हुआ है। तो वहीं दूसरी ओर लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहलाने वाली मीडिया भी मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान छेड़े हुये है। शुक्रवार को अपराह्न खाद्य विभाग ने कार्यवाही करते हुये सुपर मार्केट स्थित साहू दूध डेयरी का ढ़ाई कुन्तल घी मिलावट के संदेह के चलते जब्त किया था। इसी कार्यवाही को लेकर शनिवार की दोपहर भारत समाचार न्यूज चैनल के अधिकृत संवाददाता संजीव नामदेव साहू दूध डेयरी पर वीडियो फुटेज बनाने के लिए गये हुये थे। यहां दूध देयरी के संचालक ने जैसे ही कैमरा देखा तो पत्रकार को गालियां देने लगे। गालियां देने से मना करने पर डेयरी संचालक ने अपनी दुकान पर काम कर रहे कर्मचारियों के साथ एकराय होकर पत्रकार पर हमला कर दिया। यहां प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो खौल रहे दूध को भी पत्रकार पर फेंकने का प्रयास किया गया। लेकिन किसी प्रकार पत्रकार वहां से भाग निकला। लेकिन पीछा करते हुये दुकान के संचालक विकास साहू ने पत्रकार पर दूध के खाली पतीले से हमला कर दिया, जिससे पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया। हमला होने के सूचना मिलने पर भारी संख्या में पत्रकार कोतवाली पहुंचे, जहां पत्रकारों ने एकजुट होकर पत्रकार पर हुये हमले पर विरोध दर्ज कराया। प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू के नेतृत्व में पत्रकारों ने दूध डेयरी संचालक पर कार्यवाही की मांग करते हुये दुकानदार द्वारा नगर पालिका की दुकान लेकर सार्वजनिक रोड व आगे टीन शैड डालकर किये गये अवैध अतिक्रमण को भी हटाने की मांग उठायी। इस पर जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद एक टीम ने मौके पर जाकर अवैध तरीके से लगाये गये टीन शैड, बनायी गयी दीवाल को तत्काल मौके पर गिरा दिया और बगल की तरफ से लगायी गयी लोहे की एंगिल को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिये गये। पत्रकार पर हुये हमले को लोगों ने निन्दनीय बताया।



