पत्रकार से मारपीट करने वाले दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त बोले ‘हमसे गलती हो गई’

पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत *मु0अ0सं0-1310/2025 धारा 191(2)/352/115(2)/119(1) BNS में वांछित दो नफर अभियुक्त 1- विशाल साहू पुत्र जगदीश साहू उम्र करीब 28 वर्ष निवासी मुहल्ला तालाबपुरा थाना कोतवाली ललितपुर 2- विकास साहू पुत्र जगदीश साहू उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मुहल्ला तालाबपुरा थाना कोतवाली ललितपुर को नियमानुसार गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।*
*घटना का विवरण-* वादी मुकदमा द्वारा कोतवाली ललितपुर पर तहरीर देकर अवगत कराया था कि विपक्षीगण द्वारा प्रार्थी के साथ मारपीट करने व अवैध रूप से 50,000/- रूपये की मांग की गयी है ।
प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली ललितपुर पर तत्काल सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर दो नफर अभियुक्त विशाल व विकास उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-*
1- विशाल साहू पुत्र जगदीश साहू उम्र करीब 28 वर्ष निवासी मुहल्ला तालाबपुरा थाना कोतवाली ललितपुर
2- विकास साहू पुत्र जगदीश साहू उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मुहल्ला तालाबपुरा थाना कोतवाली ललितपुर
*गिरफ्तारी का दिनांक-* 09.11.2025
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1.अनुराग अवस्थी , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर ।
2.उ0नि0 रोहित कुमार, कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर ।
3.कां0 अमित , कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर ।
4.कां0 सूरज कुमार , कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर ।



