उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर जेल से चार बंदियों का ट्रांसफर, भेज गया झांसी

ललितपुर जिला जेल में हत्या सहित अन्य मामलो में निरूद्व चार बंदियों को रविवार को अन्य जिले की जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है । वहीं शनिवार की रात 9,15 बजे के दरम्यान दो बार इमरजेंसी अलार्म बजाए जाने के बाद पुली, सायरन की आवाज सुनकर सीओ सिटी ,शहर कोतवाल , सिविल लाइन ,नई बस्ती, अमरपुर मंडी चौकी इंचार्ज सहित कई पुलिस कर्मी जेल पहुंचे और बंदियों की तलाशी ली गई थी ,तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी



