ललितपुर निवासी छात्र ने झांसी यूनिवर्सिटी में पहले छात्रा को मारी गोली, उसके बाद खुद को गोली मारी, छात्र की मौत, छात्रा घायल

झांसी यूनिवर्सिटी के सामने गोलीकांड — छात्र की मौत, एमबीए छात्रा घायल
झांसी में यूनिवर्सिटी के सामने उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक युवक ने अचानक तमंचे से फायर कर दिया। गोली लगने से युवक और युवती दोनों घायल हो गए। मेडिकल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि एमबीए छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत यूनिवर्सिटी के सामने रविवार दोपहर गोली चलने से सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला ललितपुर की रहने वाली कृतिका, झांसी यूनिवर्सिटी में एमबीए की छात्रा है। रविवार को वह मनीष साहू नाम के युवक जो ललितपुर का निबासी है उसके साथ यूनिवर्सिटी के सामने मौजूद थी।
उसी दौरान मनीष ने अचानक तमंचा निकाला और कृतिका को गोली मार दी। इसके बाद उसी तमंचे से खुद को भी गोली मार ली। गोली युवक के सीने में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों को तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि छात्रा का इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही नवाबाद थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है कि यह आत्महत्या का प्रयास था या किसी अन्य विवाद का नतीजा।



