उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी गंभीर घायल

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करगन मजरा नया खेरा में शनिवार देर रात सड़क हादसे में युवक रवि यादव (22) की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई हुकुम सिंह (23) गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों बाइक से घर लौट रहे थे तभी अचानक सामने जानवर आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। राहगीरों की सूचना पर दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया और हुकुम सिंह को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है।



