उत्तर प्रदेशक्राइमझांसीराजनीतिराज्य

मनीष – कृतिका की कहानी का खौफनाक अंत, आखिर क्यों कृतिका के लिए मनीष ने अपनी पत्नी से दो माह में दे दिया था तलाक, देखिए पूरी रिपोर्ट

झांसी में इश्क का खौफनाक अंत, यूनिवर्सिटी गेट के बाहर चली गोली  

MBA छात्रा गंभीर, प्रेमी की मौके पर मौत

ललितपुर। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के सामने रविवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब MBA छात्रा कृतिका चौबे को उसके पूर्व प्रेमी मनीष साहू ने गोली मार दी और खुद को भी खत्म कर लिया। यूनिवर्सिटी गेट के पास हुए इस घटनाक्रम ने पूरे शहर को दहला दिया।

सात साल पुराना रिश्ता, दो महीने की शादी और फिर तलाक  

ललितपुर के तालाबपुरा मोहल्ले की रहने वाली 22 वर्षीय कृतिका तीन बहनों में दूसरे नंबर की है ।और उसी मोहल्ले के 25 वर्षीय मनीष के बीच 2018 से प्रेम संबंध थे। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार के दबाव में मनीष ने एक साल पहले दूसरी जगह शादी कर ली। इस बात से नाराज कृतिका ने उससे बात करना बंद कर दिया। मनीष ने शादी के दो महीने बाद ही पत्नी से अलग होकर तीन महीने पूर्व पंचायत में तलाक दे दिया था। इसके एवज में ढाई लाख रुपये और दहेज का सामान लौटा दिया गया था।

आखिरी मुलाकात बनी जानलेवा  

रविवार को दोनों के रिश्ते की सातवीं सालगिरह थी। इसी दिन मनीष ने कृतिका को आखिरी बार मिलने बुलाया। दोनों पहले हवाना रेस्टोरेंट में गए, खाना खाया और बातें कीं। बाद में यूनिवर्सिटी गेट की ओर आए। कृतिका जब जाने लगी तो मनीष ने कहा “अपना सामान ले लो।” जैसे ही वह मुड़ी, मनीष ने बैग से तमंचा निकाला और गोली चला दी। इसके बाद उसी हथियार से अपनी कनपटी पर फायर कर लिया। मनीष की मौके पर मौत हो गई, जबकि कृतिका गंभीर रूप से घायल पड़ी रही।

कृतिका की रीढ़ में फंसी गोली, भोपाल रेफर  

गोली कृतिका के सीने को चीरते हुए रीढ़ की हड्डी में जा फंसी। डॉक्टरों के अनुसार, शरीर का निचला हिस्सा सुन्न पड़ गया है। झांसी मेडिकल कॉलेज से उसे गंभीर हालत में भोपाल एम्स रेफर किया गया।

दो दिन पहले ही हॉस्टल के बाहर मंडरा रहा था  

हॉस्टल के सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि मनीष दो दिन पहले भी कृतिका से मिलने के लिए हॉस्टल में घुसने की कोशिश कर चुका था। छात्राओं की सुरक्षा को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं।

फेसबुक रील बनी चर्चा का केंद्र  

घटना से दो घंटे पहले ही कृतिका चौबे नाम की फेसबुक आईडी से एक रील पोस्ट की गई थी। 44 सेकेंड की इस रील में दोनों की पुरानी यादें थीं, जिसमें लिखा गया“आज ही के दिन इस रिश्ते को सात साल हुए।” साथ ही कैप्शन था“अगर सच्चा प्यार करो तो निभाओ, धोखा मत दो।”

रील वायरल हो गई और अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इसे किसने अपलोड किया था।

 

पिता बोले “हमने समझाने की बहुत कोशिश की”  

मनीष के पिता बिहारी लाल ने कहा, “बेटा शादी के खिलाफ था, लेकिन हमने उम्मीद की थी कि समय के साथ सब संभल जाएगा। पर उसने ना पत्नी को अपनाया, ना परिवार की सुनी। वह सरकारी विभाग में गाड़ी चलाता था। रविवार सुबह वो घर से नहाकर निकला था। देर शाम पुलिस ने सूचना दी कि उसने युवती को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली।  बिहारी लाल खुद दिव्यांग हैं और पिछले आठ साल से घर का खर्च पुताई के काम से चलाते हैं। उसके एक पुत्री और दो पुत्र थे। बड़े पुत्र महेंद्र की कोरोनाकाल में फांसी लगाकर आत्म हत्या करने से मौत हो गई थी। तब उसकी 8 महीने की पुत्री थी, जो अब 5 साल की हो गई है। उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली।

पुलिस जांच जारी, सोशल मीडिया गतिविधियों की पड़ताल  

पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर का तमंचा बरामद किया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मनीष ने यह वारदात पहले से योजना बनाकर की थी। अब पुलिस फोन और सोशल मीडिया रिकॉर्ड खंगाल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *