संदिग्ध हालत में मिला नवविवाहिता का शव

तालबेहट में संदिग्ध हालत में मिला नवविवाहिता का शवः बदेशरा गांव में घर के अंदर रस्सी से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी ललितपुर जिले के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के बदेशरा गांव में एक नवविवाहिता का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतका की पहचान बदेशरा निवासी 21 वर्षीय स्वाती पत्नी मनोज यादव के रूप में हुई है। परिजनों ने सोमवार, 10 नवंबर 2025 की सुबह पुलिस को इसकी जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार, स्वाती की शादी दो वर्ष पूर्व मनोज यादव से हुई थी। प्रथम दृष्टया यह घरेलू कलह के कारण आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
घटनास्थल पर तालबेहट तहसीलदार पीयूष भार्गव और फोरेंसिक टीम भी मौजूद है, जो मामले की जांच में सहयोग कर रही है।
तालबेहट कोतवाली प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। तहसीलदार पीयूष भार्गव ने बताया कि फोरेंसिक टीम द्वारा जांच पूरी होने के बाद मृतका के शव को फंदे से नीचे उतारा जाएगा।
तालबेहट सीओ रक्षपाल सिंह से इस संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।



