उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में जनपद के 34 मजदूर बंधक, परिजनों ने लगाई पुलिस से गुहार

 

ललितपुर। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मजदूरी करने गए  जनपद के लगभग 34 मजदूरों को बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। जखौरा थाना क्षेत्र के ग्राम लखनपुरा के मजरा नंदीपुरा निवासी चौंवा सहरिया ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।

 

प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित सहरिया ने बताया कि दीपावली से पहले वह जलगांव से मजदूरी कर घर लौट रहा था। इसी दौरान जलगांव स्टेशन पर उसकी मुलाकात एक ठेकेदार से हुई, जिसने खुद को औरंगाबाद निवासी बताया और काम के लिए मजदूरों की आवश्यकता बताई। किराए के लिए ठेकेदार ने सात हजार रुपये यूपीआई के माध्यम से भेजे, जिसके बाद कारी पहाड़ी से 10, टीकर से 13 और नंदीपुरा से 11 लोग, जिनमें उसके बेटी-दामाद और बच्चे भी शामिल थे, मजदूरी के लिए औरंगाबाद चले गए।

 

सहरिया के मुताबिक, कुछ दिन पूर्व उसकी बेटी ने फोन पर बताया कि ठेकेदार उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहा है और वापस आने नहीं दे रहा है। इस सूचना पर उसने बांसी पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

पुलिस के अनुसार, ठेकेदार से संपर्क किया गया है। उसका कहना है कि मजदूरों ने एडवांस में पैसे लिए हैं और जैसे ही काम पूरा होगा, उन्हें वापस भेज दिया जाएगा।

 

श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि अब तक इस संबंध में विभाग को कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *