उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
नगर पालिका अध्यक्षा पहुंची वार्ड नंबर एक में, कर्मचारियों को लगाई फटकार, दोबारा लापरवाही मिलने पर की कार्यवाही की बात

ललितपुर। शहर को साफ, स्वच्छ और सुंदर बनाने के अभियान के तहत नगर पालिका अध्यक्ष सोनाली जैन (अभिलाषा) ने बुधवार को नगर पालिका टीम के साथ वार्ड संख्या 1 सिद्धनपुरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में लाइटिंग व्यवस्था, सड़क गड्ढामुक्त कराने तथा अन्य विकास कार्यों की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाई तथा चेतावनी दी कि दोबारा लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अध्यक्ष ने वार्डवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर पालिका टीम द्वारा जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा, जिससे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।



