उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ग्राम छिपाई में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

ललितपुर। थाना जखौरा क्षेत्र के ग्राम छिपाई में बुधवार तड़के एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार बबलू (38) पुत्र बसंता, जो नागपुर में रेलवे ठेकेदार के यहां मजदूरी करता था, कुछ दिन पूर्व देवउठनी ग्यारस से पहले गांव आया था। मंगलवार रात खाना खाकर पत्नी रेखा व बच्चों संग सोया था, सुबह 4 बजे पत्नी ने उसे बाड़े में बांस के पेड़ से रस्सी के सहारे लटका पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।



