उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर में टपक रहा गंदा व बदबूदार पानी ,लोगो ने बर्तनों में भरा गंदा पानी

सुबह निरीक्षण करने गए अभियंता से बोले ऐसा पानी पीने से होगे बीमार
ललितपुर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए सरकार द्वारा भले ही करोड़ों रुपये खर्च किया जा रहा है। लेकिन, शहर के अपर जोन में स्थित मोहल्ला सिविल लाइन , लगभग 5 हजार की आबादी को लगभग एक माह से साफ पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। नलों में मैला पानी आ रहा है। पानी की स्थिति देखकर लोग पीना तो दूर उपयोग तक नहीं कर रहे हैं।लोगों द्वारा की गई शिकायत के शुक्रवार की सुबह 6 बजे जल संस्थान के अधिकारियों ने मोहल्ले में पहुंच कर घर घर जाकर नलों में आ रहा पानी देख उनके होश उड़ गए ,नलों में गंदा पानी आ रहा था ,जिसके बाद अधिकारियों ने मोहल्ले की कई गलियों में लिकेज तलाश ,लेकिन उन्हें लीकेज नहीं मिला ।



