झूठे हरिजन एक्ट के मुकदमे में फंसाने का आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग

ललितपुर। ग्राम बरदेही थाना जाखलौन निवासी दिलीप राजपूत ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी सदर को प्रार्थना पत्र देकर अपने पुत्र हरसिंह को झूठे हरिजन एक्ट के मुकदमे में फंसाए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाए जाने की मांग की है।
प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि 18 अक्तूबर को ग्राम पिपरिया वंशा निवासी एक ठेकेदार गांव के हैंडपंप पर बैठा था। इसी दौरान पानी भरने आई महिलाओं और बहुओं से ठेकेदार ने कथित रूप से अशोभनीय हरकतें करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। इसका विरोध करने पर ठेकेदार ने दिलीप के पुत्र हरसिंह के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की कोशिश करते हुए उसे झूठे हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दी।
बताया गया कि घटना के समय ग्रामीण कृष्णा पुत्र स्व. विजय, हरीसिंह यादव पुत्र रघुराज, सतीश पुत्र इमरत सिंह सहित कई लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच बचाव किया। इसकी सूचना तत्काल थाना जाखलौन को भी दी गई थी।
दिलीप राजपूत का कहना है कि अब ठेकेदार ने उनके पुत्र के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार गरीब एवं सीधा-सादा है, इसलिए अधिकारियों को मामले में हस्तक्षेप कर निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करनी चाहिए।



