जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाओं ने दिखाया नवाचार

ललितपुर। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार को जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जिलेभर के विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान मॉडल, नवाचार आधारित प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अतिथियों ने सराहना की। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी सत्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक मो. मुस्ताक, मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ सिंह चौहान तथा जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश समेत अन्य अधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा विज्ञान एवं नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।



