उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
युवक ने किया ज़हर का सेवन, 108 एंबुलेंस की तत्परता से बची जान

दिनांक 15 नवंबर 2025 समय करीब शाम 6 बजे थाना ललितपुर क्षेत्र अंतर्गत मेलवारा खुर्द निवासी जगदीश राय (40 वर्ष), पुत्र कनाई ने किसी कारणवश ज़हर का सेवन कर लिया। स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही एंबुलेंस संख्या UP32EG4288 मौके पर समय से पहुंची। एम्बुलेंस में तैनात EMT हरिशंकर व पायलट अखिलेशने मरीज को तुरंत प्राथमिक उपचार देते हुए पूरी सावधानी के साथ जिला अस्पताल के लिए रवाना किया। रास्ते भर EMT हरिशंकर ने मरीज की स्थिति पर निगरानी रखी और आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की।
एंबुलेंस टीम की तत्परता और तेज़ी के चलते मरीज को जिला अस्पताल में सुरक्षित भर्ती करा दिया गया, जहां आगे का उपचार जारी है।
एंबुलेंस कर्मचारियों की त्वरित सेवा से एक बड़ी दुर्घटना टल गई ।



