उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

खराब सड़क बनी बाधाः ट्रैक्टर-ट्रॉली में महिला ने दिया बच्ची को जन्म

 

 

मड़ावरा । मड़ावरा विकासखंड के ग्राम गोठरा में मूलभूत सुविधाओं के अभाव की एक मार्मिक घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने प्रसव पीड़ा के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में ही बच्ची को जन्म दिया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मड़ावरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत वनगुंवा के मजरा गोठरा निवासी लक्ष्मी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजन उसे ट्रैक्टर-ट्रॉली से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा लेकर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में कच्चे मार्ग की खराब हालत के चलते ट्रॉली फंस गई। ग्रामीणों ने करीब पांच घंटे तक उसे निकालने की कोशिश की, परंतु असफल रहे। इस दौरान दर्द से कराहती महिला का प्रसव उसकी सास ने ट्रॉली में ही कराया।

 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। बताया गया कि गोठरा गांव घने जंगल के बीच बसा है और यहां से ग्राम ठनगना तक लगभग सात किलोमीटर का रास्ता कच्चा है। इस मार्ग पर पक्की सड़क न होने के कारण एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं गांव तक नहीं पहुंच पातीं। मजबूरन ग्रामीणों को अस्पताल जाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का सहारा लेना पड़ता है।

 

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत वनगुंवा के अंतर्गत आने वाले हीरापुर, पापड़ा, गोठरा और बारई गांव आज भी बिजली व सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। शासन ने कुछ समय पहले सोलर ऊर्जा से बिजली की व्यवस्था की थी, लेकिन सड़क निर्माण का कार्य अब तक नहीं हुआ। सुविधाओं की कमी के चलते वर्ष 2022 में ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *