तेरह दिसम्बर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

ललितपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त दिशा-निर्देशों, जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए सचिव मयंक जायसवाल की अध्यक्षता में न्यायिक मजिस्ट्रेटों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विगत राष्ट्रीय लोक अदालत में निर्णीत वादों पर चर्चा कर 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के संबंध में विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया। उपस्थित अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि गयी कि वह अपने-अपने स्तर से अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु प्रयास करें, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें। बैठक मेें सीजेएम रवि शंकर गुप्ता, अपर सिविल जज जू.डि. श्रीमती अदिति जैन, सिविल जज जू.डि. देव प्रिय सारस्वत, अपर सिविल जज जू.डि.-न्यू कोर्ट आकृति, सिविल जज जू.डि. एफ.टी.सी. नवीन कुमार, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बहादुर सिंह उपस्थित रहे।



