लगातार तीसरे दिन तीसरी चोरी, सूने घर को बनाया चोरों ने निशाना, गौना गांव में अज्ञात चोरों ने मोबाइल व नकदी पर किया हाथ साफ

ललितपुर। विकासखंड महरौनी के ग्राम गौना में अज्ञात चोरों ने सूने पड़े घर को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वह 14 नवंबर को सुबह लगभग 11 बजे अपने बेटे का इलाज कराने के लिए टीकमगढ़ गया था। घर पर उस समय कोई मौजूद नहीं था। भूपेंद्र के अनुसार, जब वह अगले दिन दोपहर करीब 2:30 बजे घर लौटा तो उसने देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि घर में रखा मोबाइल फोन और दस हजार रुपये नकद गायब थे।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा मामले की जांच प्रारंभ कर दी। लोगों ने रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।



