स्वशासी मेडिकल कॉलेज ललितपुर में हुआ थायराइड ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

ललितपुर। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में थायराइड ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया है। यह ऑपरेशन 4 नवम्बर को नाक, कान, गला (ईएनटी) विभाग की टीम द्वारा प्रधानाचार्य डॉ. मयंक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 58 वर्षीय प्राणपुर निवासी महिला पिछले एक वर्ष से थायराइड ग्रंथि की बढ़ती समस्या से परेशान थीं। उन्होंने ईएनटी ओपीडी में विभागाध्यक्ष डॉ. नम्रता द्विवेदी को दिखाया। जांच के बाद डॉ. द्विवेदी ने ऑपरेशन की सलाह दी।
यह सर्जरी पूर्ण बेहोशी में निश्चेतना विभाग के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. महेंद्र सिंह तथा ईएनटी विभाग की सर्जन टीम सहायक आचार्य डॉ. नम्रता द्विवेदी, डॉ. अनुपम मिश्रा, डॉ. श्रद्धा गुप्ता और सिस्टर दीप्ति स्वर्णकार द्वारा की गई। टीम ने पूरे उच्च चिकित्सा कौशल के साथ ऑपरेशन को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की टीम और प्रधानाचार्य डॉ. शुक्ला के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य डॉ. मयंक शुक्ला ने बताया कि अब मेडिकल कॉलेज में सभी प्रकार के ऑपरेशन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे क्षेत्र के मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।



