उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ग्राम विरारी में सहायक सुपरवाइजर की अचानक मौत

ललितपुर। ग्राम विरारी स्थित एक प्राइवेट कंपनी के कैंप में रह रहे 26 वर्षीय सहायक सुपरवाइजर अक्षय कुमार की बीती रात अचानक सीने में दर्द होने से मौत हो गई। साथियों ने उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अक्षय कुमार मध्य प्रदेश के सीधी जिले का निवासी था और पास इंडिया कंपनी में रेलवे की सुरक्षा दीवार (एमबीसीबी) निर्माण कार्य में तैनात था।
सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। कंपनी के सीनियर सुपरवाइजर संदीप द्विवेदी ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना की विधिक कार्रवाई जारी है।



