सफेद एज-लाइन मार्किंग व फुटपाथ निर्माण की मांग

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। शहर में यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाते हुये मुख्य मार्ग पर फुटपाथ निर्माण, सफेद एज लाइन मार्किंग और नो पार्किंग चालान पर अस्थाई रोक लगाये जाने की मांग उठायी गयी है। इस सम्बन्ध में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल पंजी. के जिलाध्यक्ष सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में एक ज्ञापन एडीएम अंकुर श्रीवास्तव को सौंपा गया। हाल में निर्मित हुयी मुख्य बाजार की सड़क के दौरान निर्धारित फुटपाथ को समाप्त किया गया है, जिसके चलते सड़क सीधे दुकानों से सटकर बनायी गयी है। इस कारण दुकानों के सामने ग्राहकों, व्यापारियों के लिए कुछ क्षण भी वाहन रखना कठिन हो गया है। वर्तमान में ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी लगातार नो-पार्किंग के चालान किए जा रहे हैं, जिससे लोगों में अनावश्यक भय का वातावरण बना हुआ है और व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने चार सूत्रीय मांगों को उठाते हुये इनके निस्तारण की मांग जिला प्रशासन से की। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, आरिफ पठान, दीपक जैन, पप्पू करीम राइन, सचिन नामदेव, धनुषराम यादव, इमदाद पठान, परमानंद, पप्पू रजक, बृजेश ताम्रकार, सौरभ जैन, दशरथ कुशवाहा, इब्राहिम, राधे चौरसिया, दीपक पंडा, सुनील तिवारी, सुनील पटेरिया, अमित राठौर, जितेंद्र यादव, धीरज कुशवाहा, कालू ताम्रकार, इदरीश राईन, राकेश जैन आदि मौजूद रहे।



