उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
जेल से रिहा होते ही युवक को कार से उठाकर ले जाने का आरोप, भाई ने की शिकायत

ललितपुर में जमानत पर जिला जेल से रिहा हुए एक युवक कुछ लोगो द्वारा कार में बैठाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया ।
वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा कोई भी शिकायती पत्र नहीं आया है ।
थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम चक लागौन निवासी रुद्र प्रताप पुत्र भगवान सिंह ने बताया कि 19 नवम्बर को शाम समय 7:30 बजे उसका भाई शिवाजी राजा की जिला कारागार से रिहाई हुई , तभी एक सफेद कलर की डिजाइर कार आई और उसके सामने भाई शिवाजी राजा को उठा के ले गए , उसने अशांका जताई कि उसके भाई के साथ कोई अनहोनी हो सकती है , उसने भाई की खोजबीन किए जाने की मांग की है ।



