सार्वजनिक शौचालय का रास्ता बंद महिलाएं पहुंची जिलाधिकारी कार्यालय

ललितपुर। वर्षों से सार्वजनिक शौचालय को बाउण्ड्रीबाल से ढक दिये जाने का आरोप लगाया गया है। सार्वजनिक शौचालय जाने वाले रास्ते को बंद किये जाने के मामले को लेकर महिलाएं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने सार्वजनिक शौचालय को जाने वाले रास्ते को खुलवाये जाने की मांग उठायी है। डीएम को दिये ज्ञापन में वार्ड नं. 7 मोहल्ला बड़ापुरा झांसीपुरा में रहने वाली महिलाओं ने बताया कि वार्ड पार्षद व नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा कांशीराम पार्क के पीछे बाउण्ड्रीबाल बनाकर दी थी और बाउण्ड्रीबाल के बन जाने से वहां पर पूर्व से बने सार्वजनिक शौचालय को जाने वाले मार्ग को भी चारों ओर से बंद कर दिया है। इस कारण मोहल्ले के लोग सार्वजनिक शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। महिलाओं ने बताया कि यह रास्ता नगर पालिका के द्वारा बनाया गया था, जो कि सार्वजनिक शौचालय की ओर जाता है। इसे जल्द खुलवाये जाने की मांग उठाते हुये महिलाओं ने जनहित में डीएम से मांग की है। ज्ञापन देते समय पार्वती, सरोज, प्रीति, शारदा, सोना, जानकी व लक्ष्मी आदि मौजूद रहीं।


